Manish Gupta Murder Case: एसआईटी ने 7 घंटे तक की होटल की जांच | Gorakhpur Case

2021-10-03 349

गोरखपुर में हुए मनीष हत्याकांड में मीनाक्षी ने इंसाफ की लड़ाई सोशल मीडिया के जरिए भी लड़ी।कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत हादसा थी या हत्या इसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच करने को कानपुर एसआईटी शनिवार शाम चार बजे रामगढ़ताल के होटल कृष्णा पैलेस में पहुंच गई। फोरेंसिक टीम के साथ आई एसआईटी ने सीन री-क्रिएट कर पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की है।